| Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ, 08 दिसंबर 2025।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री एस.पी. गोयल ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला-2026 की तैयारियों की विस्तृत उच्चस्तरीय समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि मेला प्रारंभ होने से पूर्व सभी कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिए जाएं और जहां कहीं भी कार्य पीछे चल रहा हो, वहां तुरंत प्रगति लाई जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि माघ मेला-2026 में 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, इसलिए संत-महात्माओं और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता और सुरक्षा मानकों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
स्वच्छता, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर विशेष फोकस
मुख्य सचिव ने मेला क्षेत्र में स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए पर्याप्त साइनेज, सुरक्षित विद्युत आपूर्ति, फायर सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम और प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा।
चिकित्सा सुविधाओं के अंतर्गत 20-20 शैय्या वाले दो अस्पताल, 12 प्राथमिक उपचार केंद्र, 50 एम्बुलेंस, आयुष चिकित्सालय तथा वेक्टर कंट्रोल की व्यवस्था 25 दिसंबर 2025 से क्रियाशील होगी।
मेला क्षेत्र का होगा व्यापक विस्तार
इस बार मेला क्षेत्र में बड़ा विस्तार किया जा रहा है—
स्नान घाट की लंबाई 2 किमी से बढ़ाकर 2.8 किमी
सेक्टरों की संख्या 5 से बढ़ाकर 7
मेला क्षेत्रफल 750 से बढ़ाकर 800 हेक्टेयर
पार्किंग स्थल 30 से बढ़ाकर 42
पॉन्टून पुल 6 से बढ़ाकर 7
संस्थाओं की संख्या 4599 से बढ़ाकर 4900
15 दिसंबर तक पूर्ण होंगे अधिकांश कार्य
जल निगम, लोक निर्माण विभाग और विद्युत विभाग ने आश्वासन दिया है कि वितरण प्रणाली, पॉन्टून पुल, मार्ग निर्माण और विद्युतीकरण से जुड़े सभी प्रमुख कार्य 15 दिसंबर 2025 तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। इस बार ओपन एसटीपी के स्थान पर आधुनिक प्री-फैब एसटीपी का उपयोग किया जा रहा है।
बैठक में स्वास्थ्य, पर्यटन, नगर विकास, पुलिस प्रशासन सहित सभी प्रमुख विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Perfect Media News Agency
