Breaking News

सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव को सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, उ०प्र० के निदेशक द्वारा प्रतीकात्मक झंडा लगाकर स्मृति चिन्ह किया गया भेंट

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ | 07 दिसम्बर 2025

सशस्त्र सेना झंडा दिवस के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री एस.पी. गोयल को सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, उ०प्र० के निदेशक ब्रिगेडियर अतुल कुमार एस. एम. (अ. प्रा.) द्वारा प्रतीकात्मक झंडा लगाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री एस.पी. गोयल ने प्रदेशवासियों से सैनिक कल्याण निधि में उदारतापूर्वक योगदान देने की अपील करते हुए कहा कि हमारे देश की सशस्त्र सेनाओं का इतिहास साहस, शौर्य, त्याग और बलिदान से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि सैनिक कठिन से कठिन परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं और प्राकृतिक आपदाओं व आंतरिक संकटों के समय भी जनसेवा में अपना अमूल्य योगदान देते हैं।

मुख्य सचिव ने कहा कि सशस्त्र सेनाएं केवल देश की सुरक्षा ही नहीं करतीं, बल्कि आपदा के समय राहत और बचाव कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि वे सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए खुलकर सहयोग करें।

इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एल. वेंकटेश्वर लू, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, उ०प्र० के अतिरिक्त निदेशक कर्नल शैलेंद्र उत्तम (अ. प्रा.), कर्नल बलराम तिवारी तथा विंग कमांडर परमिंदर कौर (अ. प्रा.) भी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने भी सशस्त्र सेनाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए सैनिक कल्याण हेतु निरंतर सहयोग का संकल्प लिया।

Check Also

आवास बन्धु बना रिटायर्ड अधिकारियों की सुरक्षित पनाहगाह- आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के अधीन संस्था में रिटायरमेंट के बाद भी मलाईदार पोस्टिंग का खेल

लखनऊ। **विशेष पड़ताल** ( प्रदीप कुमार उपाध्याय ) रिटायर होते ही पुनः तैनाती, सवालों के …