| Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ | लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने शारदा नगर योजना में जरूरतमंदों के लिए 1100 ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) भवन बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए योजना के ले-आउट में संशोधन किया गया है। यह निर्णय एलडीए की 186वीं बोर्ड बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता मंडलायुक्त एवं एलडीए अध्यक्ष विजय विश्वास पंत ने की।

बैठक में विकास एवं जनहित से जुड़े कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। शासन से अंतिम अनुमोदन मिलते ही इन योजनाओं को लागू किया जाएगा।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में गरीबों के लिए अधिक आवास उपलब्ध कराने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि शारदा नगर योजना में जलकल विभाग को 3.6 हेक्टेयर भूमि एसटीपी निर्माण के लिए दी जाएगी, जबकि शेष भूमि पर ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण किया जाएगा।
बैठक में सचिव विवेक श्रीवास्तव सहित प्राधिकरण के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं बोर्ड सदस्य उपस्थित रहे।
Perfect Media News Agency
