| Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ | 04 दिसंबर 2025
उत्तर प्रदेश पुलिस परिवारों के स्वास्थ्य कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वामा सारथी (उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन) ने Tata 1mg एवं Apollo Hospital के साथ महत्वपूर्ण समझौता-ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इसके साथ ही AYUSH विभाग के साथ समन्वय के तहत सहयोग कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई।
यह कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय स्थित अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वामा सारथी की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी सिंह (IRS) एवं पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण द्वारा की गई।

मुख्य प्रावधान
1. Tata 1mg MoU
7 दिसंबर 2025 से प्रथम चरण में 09 जनपदों की पुलिस लाइंस में डायग्नोस्टिक कैंप लगाए जाएंगे, जहां उच्च गुणवत्ता वाली जांचें CGHS दरों पर अत्यंत रियायती मूल्य पर उपलब्ध होंगी।
2. Apollo Hospital MoU
40 वर्ष से अधिक आयु की पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए 5,000 हेल्थ कार्ड्स उपलब्ध कराए गए हैं। इन कार्ड्स के माध्यम से पैप स्मीयर, मैमोग्राम और स्त्री-स्वास्थ्य जांचें 31 मार्च 2026 तक कराई जा सकेंगी।
3. AYUSH विभाग समन्वय
प्रत्येक जनपद में मासिक होम्योपैथी वेलनेस कैंप आयोजित किए जाएंगे, जहां निःशुल्क परामर्श एवं औषधियां उपलब्ध कराई जाएंगी।
अध्यक्षा वामा सारथी श्रीमती मीनाक्षी सिंह का वक्तव्य
श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने अपने संबोधन में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, Tata 1mg, Apollo Medics प्रतिनिधियों एवं वामा परिवार की सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि यह MoU केवल औपचारिक हस्ताक्षर नहीं, बल्कि पुलिस परिवारों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और देखभाल के प्रति वामा सारथी की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
उन्होंने भविष्य में पुलिस लाइंस में स्थायी कलेक्शन सेंटर और क्वालिटी फार्मेसी की स्थापना की भी अपेक्षा व्यक्त की।
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 श्री राजीव कृष्ण का वक्तव्य
पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कृष्ण ने कहा कि पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारों का वेलफेयर उनकी 10 प्राथमिकताओं में प्रमुख स्तंभ है।
उन्होंने बताया कि बीते छह महीनों में वामा सारथी द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविरों से लगभग 10,000 पुलिस परिवारों को सीधा लाभ मिला है।
उन्होंने प्रदूषण, मिलावट एवं पुलिस सेवा की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में समय पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं को अत्यंत आवश्यक बताया।
कार्यक्रम के अन्य प्रमुख बिंदु
32वीं एवं 35वीं वाहिनी PAC सहित कई जनपदों की पुलिस परिवार की महिलाएं उपस्थित रहीं।
10 महिलाओं को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड वितरित किए गए।
Apollo Medics की चेयरपर्सन डॉ. विनीता दास ने महिला स्वास्थ्य एवं कैंसर जागरूकता पर उपयोगी जानकारी दी।
कार्यक्रम में Tata 1mg एवं Apollo Hospital के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
धन्यवाद ज्ञापन IG/GSO श्री शलभ माथुर द्वारा किया गया।
Perfect Media News Agency
