Breaking News

आगामी क्रिकेट मैच को लेकर इकाना स्टेडियम में सुरक्षा समीक्षा बैठक, डीसीपी दक्षिणी ने दिए सख्त निर्देश

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ | आगामी क्रिकेट मैच को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल एवं सहायक पुलिस आयुक्त गोसाईंज ऋषभ यादव द्वारा आज इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई।

बैठक के दौरान स्टेडियम की बाहरी एवं आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था, दर्शकों की निगरानी, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, आपातकालीन सेवाएं, प्रवेश और निकास व्यवस्था समेत सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मैच के दौरान किसी भी प्रकार की चूक न हो और हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए।

डीसीपी दक्षिणी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी से कार्य करें। साथ ही भीड़ नियंत्रण, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर और त्वरित कार्रवाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

Check Also

‘जीरो टॉलरेंस’ की खुली धज्जियाँ! प्रवर्तन ज़ोन–3 में उपाध्यक्ष की सख़्ती बेअसर, अभियंता चला रहे भ्रष्टाचार का खेल

प्रदीप कुमार उपाध्याय सीएम योगी की नीति को ठेंगा, LDA ज़ोन–3 में खुलेआम अवैध निर्माण …