Thursday , December 11 2025
Breaking News

कृष्णानगर में पुलिस चौपाल: ACP रजनीश वर्मा ने नागरिकों को किया सुरक्षा के प्रति जागरूक

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ | 01 दिसंबर 2025
थाना बिजनौर क्षेत्र अंतर्गत एल्डिको शौर्य, कृष्णानगर में आज सहायक पुलिस आयुक्त श्री रजनीश वर्मा (ACP कृष्णानगर) द्वारा पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में स्थानीय सोसाइटी के नागरिकों एवं रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) के सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता की।

चौपाल के दौरान ACP रजनीश वर्मा ने नागरिकों को सामान्य सुरक्षा उपायों, आपराधिक घटनाओं से बचाव तथा पुलिस सहयोग को लेकर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय ही सुरक्षित समाज की सबसे बड़ी कुंजी है।

नागरिकों को दिए गए प्रमुख सुरक्षा निर्देश

  • सोसाइटी में कार्यरत सभी सुरक्षा गार्डों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराया जाए।

  • किरायेदारों का सत्यापन संबंधित थाने में समय से कराया जाए।

  • चोरी, ठगी और साइबर अपराध से बचाव के लिए सतर्कता बरतें।

  • किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें

चौपाल के उपरांत सोसाइटी परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत गश्त भी की गई, ताकि जमीनी स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया जा सके।

ACP रजनीश वर्मा ने कहा कि इस प्रकार की चौपालों का उद्देश्य पुलिस और नागरिकों के बीच विश्वास और संवाद को मजबूत करना है, जिससे समय रहते अपराधों पर रोक लगाई जा सके।

Check Also

माघ मेला-2026 की तैयारियों की मुख्य सचिव एस.पी. गोयल ने की समीक्षा, समय से कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश

लखनऊ, 08 दिसंबर 2025।उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री एस.पी. गोयल ने प्रयागराज में आयोजित …