| Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ:
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाख जी0 लगातार ग्राउंड जीरो पर सक्रिय नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने विधानसभा–172 लखनऊ उत्तर के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर गणना प्रपत्रों के कलेक्शन एवं फीडिंग की प्रगति का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लायंस राजधानी विद्यालय, त्रिवेणी नगर, अलीगंज स्थित बूथ संख्या 132 से 142 तक तथा ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 147 से 152 तक का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बीएलओ द्वारा बताया गया कि मतदाताओं द्वारा विधिवत भरे गए गणना प्रपत्र लगातार उनके पास वापस जमा किए जा रहे हैं और फीडिंग की प्रक्रिया भी साथ–साथ चल रही है।
जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देशित किया कि मतदाताओं को फॉर्म भरने में आने वाली प्रत्येक शंका का तत्काल समाधान किया जाए। साथ ही उन्होंने ईआरओ को सप्लाई इंस्पेक्टर, एडीओ पंचायत एवं कोटेदारों को बीएलओ के साथ फील्ड में लगाकर गणना प्रपत्रों का कलेक्शन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।
डीएम विशाख जी0 ने समस्त मतदाताओं से अपील की कि वे अपने गणना प्रपत्र शीघ्र भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा करें, ताकि निर्धारित समय सीमा में पुनरीक्षण कार्य पूर्ण किया जा सके।
Perfect Media News Agency
