Breaking News

एलडीए में 01 दिसम्बर को लगेगा लोन मेला: एक ही स्थान पर मिलेगा लोन, एनओसी और सभी बैंकिंग सुविधाएँ

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) आम जनमानस की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 01 दिसम्बर, 2025 को एक विशेष लोन मेला आयोजित कर रहा है। यह मेला गोमती नगर स्थित एलडीए कार्यालय में लगाया जाएगा, जिसमें सभी राष्ट्रीयकृत एवं अधिसूचित बैंकों की टीमें मौजूद रहेंगी। आवंटियों को मौके पर ही एनओसी और प्रतिस्पर्धात्मक ब्याज दरों पर लोन प्राप्त होगा।

लोन भुगतान में आ रही समस्याओं का हल

एलडीए के वित्त नियंत्रक दीपक सिंह ने बताया कि अनेक आवंटियों को सही जानकारी के अभाव और बैंक लोन न मिलने के कारण सम्पत्ति का पूरा भुगतान करने में कठिनाइयाँ आ रही थीं।
इससे न केवल आवंटियों पर अतिरिक्त ब्याज बोझ बढ़ रहा था, बल्कि भुगतान में देरी होने पर आवंटन निरस्तीकरण का खतरा भी बन जाता था।

इन समस्याओं के समाधान हेतु एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने “एक दिन–एक स्थान: लोन से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान” के उद्देश्य से यह लोन मेला आयोजित कराने के निर्देश दिए थे।

मेले में मिलने वाले प्रमुख फायदे

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि यह मेला आवंटियों के लिए कई मायनों में लाभदायक होगा:

  • ✔ एक ही स्थान पर सभी बैंकों से लोन सहायता

  • मौके पर एनओसी उपलब्ध

  • ✔ प्रतिस्पर्धात्मक और कम ब्याज दरों पर लोन

  • ✔ लोन प्रक्रिया में तेज़ी और पूर्ण मार्गदर्शन

  • ✔ आवश्यक दस्तावेज़: आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि

दुर्बल आय वर्ग को बड़ी राहत

विशेष रूप से ईडब्ल्यूएस और कम आय वर्ग के आवंटियों को बैंक लोन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इस मेले में उनकी सभी प्रक्रियाएँ एक ही छत के नीचे पूरी होंगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना, सरदार पटेल योजना, पहले आओ–पहले पाओ योजना, अनंत नगर योजना सहित अन्य आवासीय–व्यावसायिक सम्पत्तियों के आवंटियों को लोन आवेदन का अवसर मिलेगा।


अधिकारी का वर्जन

“एक दिन–एक स्थान, लोन सम्बंधी पूर्ण समाधान” के उद्देश्य से यह लोन मेला लगाया जा रहा है। इसके माध्यम से हर वर्ग के आवंटियों को ऋण सम्बंधी सुविधा मिलेगी और वे अपनी सम्पत्ति के मालिक बन सकेंगे।
प्रथमेश कुमार, उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण

Check Also

नियमों की धज्जियां, चार्ज का खेल और शासन की मेहरबानी! योगी राज में भी जारी ‘प्रोत्साहन बनाम अनियमितता’ का खतरनाक खेल

प्रदीप कुमार उपाध्याय आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में पदोन्नति नहीं, ‘इनाम’ बांटने का आरोप …