लखनऊ, 28 नवंबर 2025:
डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, वृंदावन योजना, लखनऊ में आयोजित भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की डायमंड जुबली तथा 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का समापन समारोह आज अत्यंत भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल तथा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्काउट्स एंड गाइड्स संगठन के अनुशासन, सेवा व चरित्र निर्माण के मूल्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान देशभर के युवाओं में कर्तव्यनिष्ठा, नेतृत्व और समाजसेवा की भावना विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश में स्काउट्स एंड गाइड्स की सक्रियता की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का अवसर मिलता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्काउट्स एंड गाइड्स का प्रशिक्षण युवाओं को अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत करता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करती रहेगी ताकि अधिकाधिक युवाओं तक यह संगठन पहुंच सके।
समारोह में देशभर से आए हजारों स्काउट्स-गाइड्स, प्रशिक्षकों, अधिकारियों तथा अतिथियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, परेड, प्रदर्शन और विभिन्न विषयों पर कौशल प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहे।
Perfect Media News Agency
