Thursday , November 27 2025
Breaking News

लखनऊ: DCP दक्षिण के निर्देश पर ACP ऋषभ यादव ने डॉग स्क्वॉड के साथ प्लासियो मॉल में की सघन चेकिंग

लखनऊ:
डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) गोसाईगंज ऋषभ यादव ने आज पुलिस फोर्स एवं डॉग स्क्वॉड टीम के साथ प्लासियो मॉल में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सघन चेकिंग अभियान चलाया।

चेकिंग के दौरान मॉल परिसर के विभिन्न हिस्सों में संदिग्ध गतिविधियों, आगंतुकों की सुरक्षा, पार्किंग क्षेत्र, प्रवेश एवं निकास द्वारों की व्यवस्था की बारीकी से जांच की गई।

एसीपी ऋषभ यादव ने मॉल प्रबंधन एवं सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थान पर सुरक्षा में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने, सीसीटीवी की नियमित निगरानी, बैग चेकिंग को मजबूत करने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

लखनऊ पुलिस ने कहा कि त्योहारों और भीड़भाड़ वाले दिनों को ध्यान में रखते हुए शहर में सुरक्षा को लेकर सघन चेकिंग और गश्त बढ़ाई जा रही है।

Check Also

लखनऊ: डीएम विशाख जी ने लखनऊ मध्य में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का औचक निरीक्षण किया, BLOs को दिए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

लखनऊ:जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने आज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष …

Leave a Reply

Your email address will not be published.