लखनऊ। शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन ज़ोन-1 की टीम ने चिनहट क्षेत्र में एक अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।
प्राधिकरण के मुताबिक, एलडीए से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किया जा रहा निर्माण नियमों के विपरीत पाया गया, जिसके बाद तत्काल प्रवर्तन कार्रवाई की गई।
किसान पथ के पास 300 वर्गमीटर में हो रहा था निर्माण
प्रवर्तन ज़ोन-1 की ज़ोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि नन्हा उर्फ ननकऊ व अन्य द्वारा ग्राम कटरा बक्कास, चिनहट में किसान पथ के पास लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा था। निर्माण बिना किसी स्वीकृति के शुरू कर दिया गया था।
न्यायालय के आदेश पर ध्वस्तीकरण
अवैध निर्माण के विरुद्ध विहित न्यायालय में वाद दायर किया गया था, जिसके बाद ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए।
इन आदेशों के अनुपालन में प्रवर्तन ज़ोन-1 की टीम मंगलवार को मौके पर पहुँची और पूरी निर्माण संरचना को बुलडोज़र से ध्वस्त कर दिया।
एलडीए के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य शहर में अनियोजित और अवैध निर्माणों को रोककर स्वच्छ और व्यवस्थित शहरी विकास सुनिश्चित करना है।
Perfect Media News Agency
