प्रयागराज:
शहर के शांतिपुरम क्षेत्र में कल रात पुलिस ने एक बड़ी फर्जी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जहां नामी कंपनियों के घरेलू उत्पादों की नकली पैकिंग कर उन्हें असली बताकर बेचा जा रहा था।
यह फर्जी फैक्ट्री नवजीवन हॉस्पिटल के सामने, सेक्टर A, शांतिपुरम में चलाई जा रही थी। पुलिस की छापेमारी के दौरान करीब दो करोड़ रुपये का तैयार माल, एक पिकअप वाहन, तथा कच्चा माल और पैकिंग सामग्री बरामद की गई।
पुलिस ने मौके से एक आरोपी पंकज केसरवानी को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह घरेलू उपयोग की वस्तुओं पर बड़ी ब्रांड कंपनियों के लोगो और पैकिंग का उपयोग कर ग्राहकों को धोखा दे रहा था।
अधिकारियों के अनुसार, यह नेटवर्क शहर के अलावा अन्य जिलों में भी नकली सामान की आपूर्ति कर रहा था। पुलिस अब फैक्ट्री के अन्य संचालकों और सप्लायरों की तलाश में जुटी है।
मामले की जांच जारी है।
Perfect Media News Agency
