Thursday , December 25 2025
Breaking News

‘वन्दे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर पुलिस मुख्यालय लखनऊ में हुआ प्रेरणादायी समारोह, राष्ट्रगीत की गूंज से गूंजा परिसर

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ: राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज दिनांक 07 नवंबर 2025 को पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ में एक गरिमामय एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावना को और अधिक प्रगाढ़ करना रहा।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम’ का सामूहिक गायन किया। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन का सीधा प्रसारण (Live telecast) भी देखा गया।

कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्णा, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था), अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध), अपर पुलिस महानिदेशक (लॉजिस्टिक), अपर पुलिस महानिदेशक (तकनीकी सेवाएं), अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) सहित पुलिस विभाग के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ की बैण्ड टीम, जिसने ‘वन्दे मातरम’ की मनोहारी एवं उत्साहपूर्ण धुन प्रस्तुत की। इस उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए डीजीपी उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्णा द्वारा टीम को पुरस्कृत किया गया।

इसके अतिरिक्त 35वीं एवं 32वीं वाहिनी पीएसी की बैण्ड टीमों ने लखनऊ के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों — डॉ. राममनोहर लोहिया पार्क, हजरतगंज, चारबाग रेलवे स्टेशन, परिवर्तन चौक, 1090 चौराहा, जनेश्वर मिश्र पार्क, हाईकोर्ट परिसर एवं आलमबाग बस स्टेशन — पर भी ‘वन्दे मातरम’ की आकर्षक प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरा शहर राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग गया।

Check Also

खाद में गड़बड़ी पर योगी सरकार का कड़ा प्रहार, कालाबाजारी पर लगेगा NSA

अन्नदाता को परेशान किया तो नहीं बचेगा कोई, CM ऑफिस से होगी सीधी निगरानी लखनऊ, …