Wednesday , November 5 2025
Breaking News

गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, सुनी लोगों की समस्याएं

गोरखपुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया, जहां उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। जनता दरबार में महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों सहित बड़ी संख्या में नागरिक अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे।

सीएम योगी ने प्रत्येक फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनी और अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “जनता की समस्या का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी शिकायतकर्ता को न्याय के लिए परेशान न होना पड़े। समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

जनता दरबार में भूमि विवाद, आर्थिक सहायता, रोजगार, स्वास्थ्य उपचार और पुलिस संबंधी मामलों से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे संवेदनशीलता के साथ प्रत्येक मामले का समाधान करें।

सीएम योगी ने जनता दरबार में मौजूद लोगों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार आमजन के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। जनसुनवाई की यह परंपरा जनता और सरकार के बीच विश्वास का सेतु है, जिसे आगे भी मजबूत किया जाएगा।

Check Also

योगी सरकार का ऐतिहासिक फैसला: गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी से किसानों में खुशी की लहर

लखनऊ, 30 अक्टूबर।योगी सरकार ने गन्ना किसानों को दीपावली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.