Friday , October 10 2025
Breaking News

सहारनपुर में कल आएंगे सीएम योगी, 381 करोड़ की 15 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

सहारनपुर, 3 अगस्त:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल सहारनपुर दौरा तय है। जिला प्रशासन ने सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां तेज़ कर दी हैं। सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक अमला सतर्क मोड में है।

सीएम योगी कल सुबह 10:50 बजे पुलिस लाइन मैदान में हेलिकॉप्टर से उतरेंगे, जिसके बाद 11:00 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक प्रशासनिक रणनीतियों और ज़मीनी कार्यों की समीक्षा के लिए अहम मानी जा रही है।

इसके पश्चात 12:50 बजे विकास और कानून व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी।
दोपहर 2:05 बजे मुख्यमंत्री गोगा म्हाड़ी मानकमऊ पहुंचेंगे, जहां पूजा-अर्चना के साथ-साथ सरोवर का उद्घाटन भी करेंगे।

कार्यक्रम के अंत में 2:40 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 381 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 15 विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और जल आपूर्ति से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।

प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अनुसार, यह दौरा सहारनपुर के विकास को एक नई दिशा देगा और ज़मीनी स्तर पर बदलाव लाने वाला साबित होगा।

Check Also

लखनऊ : डीएम विशाख जी की अध्यक्षता में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” की तैयारी बैठक सम्पन्न, 17 सितम्बर को अटल बिहारी बाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में होगा शुभारम्भ

लखनऊ, 15 सितम्बर। जनपद लखनऊ में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” को सफल बनाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.