लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ठगी के एक संगठित गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर एक सेवानिवृत्त वैज्ञानिक से 1.29 करोड़ रुपये की ठगी की थी।
पकड़े गए आरोपियों में श्याम कुमार, रजनीश द्विवेदी, सुधीर कुमार और महेंद्र प्रताप शामिल हैं। यह गिरोह काफी सुनियोजित तरीके से शिकार को फंसाता था और सरकारी एजेंसी के नाम पर डराकर मोटी रकम वसूलता था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ठगों ने पीड़ित वैज्ञानिक से संपर्क कर खुद को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का अधिकारी बताया और विभिन्न कानूनी मामलों का डर दिखाकर रकम ऐंठ ली। STF ने जांच के बाद इन्हें लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल, सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इन्होंने इससे पहले कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।