Breaking News

लखनऊ : यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, CBI अफसर बनकर 1.29 करोड़ की ठगी करने वाले चार ठग गिरफ्तार

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ठगी के एक संगठित गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन ठगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर एक सेवानिवृत्त वैज्ञानिक से 1.29 करोड़ रुपये की ठगी की थी।

पकड़े गए आरोपियों में श्याम कुमार, रजनीश द्विवेदी, सुधीर कुमार और महेंद्र प्रताप शामिल हैं। यह गिरोह काफी सुनियोजित तरीके से शिकार को फंसाता था और सरकारी एजेंसी के नाम पर डराकर मोटी रकम वसूलता था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ठगों ने पीड़ित वैज्ञानिक से संपर्क कर खुद को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का अधिकारी बताया और विभिन्न कानूनी मामलों का डर दिखाकर रकम ऐंठ ली। STF ने जांच के बाद इन्हें लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल, सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इन्होंने इससे पहले कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।

Check Also

नियमों की धज्जियां, चार्ज का खेल और शासन की मेहरबानी! योगी राज में भी जारी ‘प्रोत्साहन बनाम अनियमितता’ का खतरनाक खेल

प्रदीप कुमार उपाध्याय आवास एवं शहरी नियोजन विभाग में पदोन्नति नहीं, ‘इनाम’ बांटने का आरोप …