क़िंगदाओ (चीन), जून 2025 — भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए चीन के क़िंगदाओ शहर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चीनी रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जून के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
यह बैठक क्षेत्रीय सुरक्षा, सीमा से जुड़े मुद्दों और आपसी विश्वास बढ़ाने के उपायों को लेकर चर्चा के लिहाज से अहम मानी जा रही है। दोनों नेताओं के बीच रक्षा सहयोग को मजबूती देने और सीमा पर स्थायित्व सुनिश्चित करने को लेकर विचार-विमर्श हुआ।
भारत ने बातचीत के दौरान स्पष्ट किया कि सीमा पर शांति और स्थिरता द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति के लिए आवश्यक है। वहीं, चीनी पक्ष ने भी सहयोग और संवाद को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई।
राजनाथ सिंह की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और चीन के बीच सैन्य और राजनयिक स्तर पर संवाद जारी है, जिससे सीमा विवादों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की कोशिश की जा रही है।