लखनऊ।
जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी ने आज प्राथमिक विद्यालय चिनहट, प्रथम व द्वितीय का निरीक्षण किया। यह भ्रमण बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय चिनहट प्रथम की प्रधानाचार्य ने बताया कि अब तक 19 बच्चों को विद्यालय में दाखिला दिलाया गया है, जिनमें 6 वर्ष से कम उम्र के 6 बच्चे भी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने इस पर संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी व डीपीओ (आईसीडीएस) को निर्देशित किया कि इन बच्चों को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों में दाखिला दिलाया जाए, जिससे वे पुनः भिक्षावृत्ति की ओर न लौटें।
इसके अतिरिक्त विद्यालय के गेट पर अवैध अतिक्रमण पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया जाए।
प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के निरीक्षण में 8 बच्चों को दाखिला दिलाए जाने की जानकारी दी गई। इस पर जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि रेस्क्यू किए गए सभी बच्चों को बाल सेवा योजना का लाभ दिलाया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि फैजुल्लागंज, उतरेठिया, रामलीला मैदान जैसे मलिन बस्तियों वाले क्षेत्रों में घर-घर सर्वे कराकर भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों को चिन्हित किया जाए और उनकी उम्र के अनुसार आईसीडीएस केंद्रों या प्राथमिक विद्यालयों में दाखिला दिलाया जाए।
उन्होंने कहा कि 30 जून तक सभी संबंधित अधिकारी व स्वयंसेवी संगठन मिलकर अभियान चलाएं, जिससे नए शैक्षिक सत्र में सभी बच्चे विद्यालय में पढ़ाई शुरू कर सकें। इसके साथ ही ड्रॉपआउट बच्चों को दोबारा प्रवेश दिलाने व हर घर का सर्वे करते हुए स्कूली उम्र के बच्चों को चिह्नित कर शासकीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए गए।