Monday , July 14 2025
Breaking News

वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भव्य रात्रि भोज, अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री हुए शामिल

📍 वाराणसी:
मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक से एक दिन पहले वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित भव्य रात्रि भोज ने राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों का ध्यान आकर्षित किया। इस विशेष आयोजन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

🍽️ रात्रि भोज के इस अवसर पर आपसी समन्वय, सुरक्षा मुद्दों और क्षेत्रीय विकास योजनाओं को लेकर अनौपचारिक चर्चा हुई। इस बैठक ने राष्ट्रीय एकता और सहयोग की भावना को और प्रगाढ़ किया।

📸 रात्रि भोज का माहौल अत्यंत भव्य और सौहार्दपूर्ण रहा, जहां मुख्यमंत्री योगी ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

🔍 कल होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में कई अहम प्रस्तावों और नीतिगत निर्णयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी, जो भविष्य की विकास नीतियों की दिशा तय करेंगे।

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय ने घटाई प्रोफेशनल कोर्सेस की फीस, विदेशी छात्रों को मिलेगा फायदा

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने विदेशी छात्रों के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रोफेशनल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.