Sunday , August 31 2025
Breaking News

लखनऊ: जगन्नाथ रथ यात्रा और मोहर्रम को लेकर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा

लखनऊ – राजधानी लखनऊ में जगन्नाथ रथ यात्रा और मोहर्रम जैसे महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। ठाकुरगंज के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने कड़ी निगरानी रखते हुए फ्लैग मार्च और गश्त की।

ADCP, ACP और SHO ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त की और स्थानीय नागरिकों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि माहौल बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

संवेदनशील इलाकों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की सहायता ली जा रही है, जिससे किसी भी असामाजिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। पुलिस का कहना है कि त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

Check Also

लखनऊ : यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, CBI अफसर बनकर 1.29 करोड़ की ठगी करने वाले चार ठग गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published.