लखनऊ: खोया मंडी के पास फुटपाथ दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के गुडंबा क्षेत्र अंतर्गत खोया मंडी के पास शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग फुटपाथ पर बनी आधा दर्जन से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, अचानक धुएं और आग की लपटें उठती देख लोग घबराकर बाहर निकल आए। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दुकानों को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई जानमाल की हानि नहीं हुई, लेकिन व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक अनुमान शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है, हालांकि अधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही होगी।