अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार ने जिले के दो प्रमुख बस अड्डों के नाम बदलने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक स्तर पर निर्देश जारी किए हैं कि अब अकबरपुर बस स्टैंड को “श्रवणधाम बस स्टैंड” और टांडा बस स्टैंड को स्वर्गीय जयराम वर्मा के नाम पर जाना जाएगा।
शासन के अनुसार, श्रवणधाम क्षेत्र को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से विकसित किया जा रहा है, ताकि यह न सिर्फ स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए बल्कि पूरे देश के पर्यटकों के लिए भी एक आकर्षण केंद्र बन सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संदर्भ में कहा कि “पहले नौकरी के नाम पर भ्रष्टाचार होता था, बोली लगती थी। आज ईमानदारी से योग्य युवाओं को उनकी मेहनत का हक मिल रहा है।”
इस निर्णय को क्षेत्रीय विकास और सांस्कृतिक पहचान के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।