कानपुर, 12 जून।
कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के कासिमपुर लहुरीमऊ गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के एक सूखे तालाब में एक घड़ियाल देखा गया। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सतर्कता के साथ घड़ियाल को सुरक्षित रेस्क्यू किया।
वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद घड़ियाल को पकड़कर पास की नदी में छोड़ दिया। टीम ने बताया कि यह घड़ियाल संभवतः बगल की किसी नदी या जल स्रोत से भटक कर तालाब में पहुंच गया होगा। चूंकि तालाब सूखा पड़ा था, इसलिए घड़ियाल के जीवन को खतरा हो सकता था।
ग्रामीणों ने घड़ियाल को देखकर पहले तो घबराहट जताई, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई से राहत की सांस ली। घड़ियाल को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है और उसे सुरक्षित प्राकृतिक आवास में पहुंचा दिया गया है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घड़ियाल संरक्षित प्रजाति है और इसकी सुरक्षा बेहद जरूरी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि भविष्य में किसी जंगली या जलजीव की उपस्थिति दिखे तो घबराएं नहीं, तुरंत वन विभाग को सूचित करें।
यह घटना न केवल पर्यावरण संतुलन की दिशा में वन विभाग की सतर्कता को दर्शाती है, बल्कि ग्रामीणों की जागरूकता और सहयोग का भी प्रमाण है।