लखनऊ, 31 मई — राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर और सुगम बनाने के उद्देश्य से आज एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने की, जिसमें पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर सहित यातायात विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक में लखनऊ की वर्तमान ट्रैफिक व्यवस्था की स्थिति का व्यापक मूल्यांकन किया गया और आने वाले दिनों में इसके सुधार के लिए ठोस रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ। प्रमुख चौराहों पर जाम की स्थिति, अतिक्रमण की समस्या, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और पार्किंग व्यवस्था जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया।
मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजधानी में ट्रैफिक को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सभी विभागों में समन्वय बनाकर कार्य किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाएं और तकनीक के सहारे ट्रैफिक प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाया जाए।
पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी और कहा कि यातायात को सुचारु बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
बैठक में यह भी तय किया गया कि विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक सर्वे कराकर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही, स्कूलों और कार्यालय समय के दौरान ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाएंगी।