Wednesday , November 27 2024
Breaking News

लखनऊ: विधानसभा मानसून सत्र के पहले सीएम योगी आदित्यनाथ की पत्रकारों से वार्ता

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील

लखनऊ, 29 जुलाई: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मानसून सत्र प्रारंभ होने के पहले विधान भवन में पत्रकारों से वार्ता की। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र आज से प्रारंभ हो रहा है। सभी विधायकों, विधान परिषद सदस्यों व विधान मंडल की कार्यवाही को सकुशल संपन्न करने में योगदान देने वाले सभी दलों के सहयोगियों तथा विधानसभा- विधान परिषद सचिवालय के अफसरों का हृदय से स्वागत करता हूं। सीएम ने कहा कि मानसून सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी से अपेक्षा व आकांक्षा रखता हूं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि जिन भी रचनात्मक मुद्दों पर सदन का ध्यान आकृष्ट करेंगे, सरकार उनके समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उत्तर प्रदेश ने प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में अभूतपूर्व ऊंचाइयों को प्राप्त किया: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने फरवरी में ही अपना बजट पास किया था। प्रदेश की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पहला अनुपूरक मांग मानसून सत्र में सदन में प्रस्तुत होगा। उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी उभरती अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हुआ है। पिछले सात वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने जिन ऊंचाइयों को प्राप्त किया है, वह अभूतपूर्व, अविस्मरणीय और अनुकरणीय हैं। सीएम योगी ने सभी जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले और उत्तर प्रदेश के विकास में सत्ता और विपक्ष के सभी माननीय सदस्यों का योगदान मिल सके।

सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जनप्रतिनिधियों से अपील

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विपक्षी सदस्य जिन भी रचनात्मक मुद्दों को लेकर सदन का ध्यान आकृष्ट करना चाहेंगे, प्रदेश के विकास और जनता से जुड़ी उन हर समस्याओं के समाधान के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सीएम ने आग्रह किया कि सदन चर्चा-परिचर्चा का मंच बने और सरकार हर मुद्दे का पूरी तत्परता से जवाब देगी। उन्होंने माननीय सदस्यों से अपील की कि सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके और विधायी कार्य सकुशल संपन्न हो सके। इसके लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई।

जनता-जनार्दन की सेवा के लिए जनप्रतिनिधि प्रयत्नशील: सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह देवाधिदेव महादेव का पावन सावन मास है और बड़े पैमाने पर शिवभक्त कांवड़ यात्रा में शामिल हैं। वहीं, दूसरी ओर हमारे जनप्रतिनिधि जनता की सेवा के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन में जनता और प्रदेश के विकास से जुड़ी समस्याओं पर रखी गई बातों पर सरकार सकारात्मक बहस के लिए तैयार है। मुझे विश्वास है कि मानसून सत्र को प्रदेश के विकास और जनकल्याण से जुड़े अनुपूरक मांगों को सार्थक चर्चा का विषय बनाकर व्यवस्थित रूप से बढ़ाने में सभी अपना योगदान देंगे।

इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, संसदीय कार्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह व जसवंत सैनी भी मौजूद रहे।

Check Also

एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित 50-50 हजार के दो इनामी अपराधी गिरफ्तार किए

  लखनऊ, 9 अगस्त 2024: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एनसीआर के गाजियाबाद क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published.