सीएम योगी ने अस्सी घाट पर गंगा आरती में भाग लिया और नरेंद्र मोदी के लिए नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की
वाराणसी, 25 मई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अस्सी घाट, वाराणसी पर जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की अभूतपूर्व सफलता का दावा करते हुए कहा कि छठवें चरण में ही भाजपा 400 सीटों का आंकड़ा पार कर चुकी है।
सीएम योगी नमो घाट से क्रूज पर सवार होकर अस्सी घाट पहुंचे और मां गंगा की आरती में शामिल हुए। यहां उन्होंने काशी के नाथ, मां गंगा, मां अन्नपूर्णा और काशी के कोतवाल बाबा भैरव के चरणों में प्रणाम किया। सीएम ने कहा, “मोदी जी रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे, लेकिन काशीवासियों की जिम्मेदारी है कि अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ने हैं। काशी से गया संदेश रामराज्य की संकल्पना को जमीनी धरातल पर उतारने का कार्य करेगा।”
योगी ने मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने सनातन धर्म के गौरव को लौटाया है। काशीवासियों का गौरव है कि वे वर्तमान और भावी पीढ़ी को बता सकते हैं कि पांच सौ वर्षों का इंतजार जब खत्म हुआ, तब हम भी इसके साक्षी थे।”
सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से सनातन और राम मंदिर विरोधी रही है। उन्होंने 1949 में अयोध्या में रामलला के प्रकटीकरण और 1986 में न्यायालय के आदेश के बावजूद कांग्रेस सरकार द्वारा ताला लगाए रखने की घटनाओं को याद दिलाया।
2014 से पहले की काशी का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि तब काशी उपेक्षा का दंश सह रही थी, अराजकता और आतंकी घटनाओं का गढ़ बनती जा रही थी। 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काशी ने एक नई दिशा पकड़ी और अब काशी भव्य और दिव्य रूप में दिख रही है।
प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत को याद करते हुए योगी ने कहा, “पीएम मोदी ने इसी अस्सी घाट पर फावड़ा लेकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी, जो अब एक आंदोलन बन गया है। काशी के घाट अब दुनिया के सबसे सुंदरतम आध्यात्मिक और सांस्कृतिक घाट माने जाते हैं।”
काशी के विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए योगी ने कहा कि काशी में चारों ओर फोरलेन कनेक्टिविटी, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, देश का सबसे बड़ा रोपवे और काशी के देवालयों का कायाकल्प हुआ है। बाबा विश्वनाथ भी परमभक्त मोदी का इंतजार कर रहे थे और काशी ने उनके नेतृत्व में रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां सर्वाधिक 16 करोड़ श्रद्धालुओं का आगमन हुआ है।
सीएम ने कहा, “मोदी जी ने मां गंगा को वाटर ट्रांसपोर्ट का बेहतरीन मॉडल बनाने की परिकल्पना को साकार किया है, जिससे नाविकों और व्यापारियों को फायदा हो रहा है। काशी मल्टीमॉडल टर्मिनल हब के रूप में विकसित हो रहा है और गतवर्ष काशी से हल्दिया होते हुए दुनिया के सबसे बड़े क्रूज का संचालन हुआ।”
योगी ने काशीवासियों से अपील की कि वे ताल ठोककर कहें कि उन्होंने मोदी को संसद में पहुंचाया है और सनातन धर्म के गौरव को लौटाया है। इस वर्ष के अंत तक कैंट से बाबा विश्वनाथ तक पहुंचने के लिए रोपवे का कार्य पूर्ण होगा, जिससे कुछ ही मिनटों में दूरी पूरी हो सकेगी।