आगरा: शहर में जूता व्यापारियों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाही सामने आई है। बीके शूज और मंशु फुटवियर पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। आगरा समेत विभिन्न स्थानों पर इनकम टैक्स की अलग-अलग टीमें यह छापेमारी कर रही हैं।
सुभाष बाजार स्थित बीके शूज और धाकरान चौराहा स्थित मंशु फुटवियर पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने अचानक छापा मारा। यह कार्यवाही प्रतिष्ठान के अलावा व्यापारियों के घरों पर भी की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग को टैक्स में हेराफेरी और आय से अधिक संपत्ति की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह छापेमारी की जा रही है। आयकर विभाग की टीम ने व्यापारियों के दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण रिकॉर्ड्स को कब्जे में ले लिया है और उनकी जांच की जा रही है।
इस छापेमारी से आगरा के व्यापारिक समुदाय में हड़कंप मच गया है। व्यापारियों में इस बात की चर्चा है कि विभाग की यह कार्यवाही काफी समय से योजना बनाकर की गई है। विभाग की टीमें प्रतिष्ठानों और घरों पर मौजूद हैं और तलाशी अभियान जारी है।
इनकम टैक्स विभाग की इस बड़ी कार्यवाही का उद्देश्य टैक्स में हेराफेरी करने वालों को सबक सिखाना और कर कानून का पालन सुनिश्चित करना है। इससे यह संकेत मिलता है कि सरकार टैक्स चोरी के मामलों में सख्त कार्रवाई करने के मूड में है।
यह देखना होगा कि इस छापेमारी का क्या परिणाम निकलता है और कितनी संपत्ति तथा टैक्स में हेराफेरी के सबूत मिलते हैं। विभाग की जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि व्यापारियों पर क्या आरोप साबित होते हैं और उनके खिलाफ क्या कानूनी कार्यवाही की जाएगी।