Saturday , July 12 2025
Breaking News

उत्तर प्रदेश में रोजगार का बड़ा तोहफा: 60,244 सिपाहियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र, गृहमंत्री अमित शाह करेंगे वितरण

 

लखनऊ, 14 जून 2025:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन रोजगार को एक और बड़ी सफलता मिलने जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद पर चयनित 60,244 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम 15 जून को राजधानी लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा, जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

इस सिपाही भर्ती में 12,048 महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार के उस निरंतर प्रयास का हिस्सा है जिसके तहत राज्य में युवाओं को बड़े पैमाने पर सरकारी रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

राज्य सरकार के अनुसार, पिछले आठ वर्षों में लगभग 8.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की जा चुकी है। यह उपलब्धि मुख्यमंत्री योगी के कुशल नेतृत्व और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का परिणाम है, जिससे युवाओं में सरकारी सेवाओं को लेकर विश्वास और उत्साह बढ़ा है।

कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में व्यापक स्तर पर व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

 

Check Also

लखनऊ विश्वविद्यालय ने घटाई प्रोफेशनल कोर्सेस की फीस, विदेशी छात्रों को मिलेगा फायदा

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) ने विदेशी छात्रों के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रोफेशनल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.