Tuesday , September 16 2025
Breaking News

यूपी में छठे चरण के मतदान में 54.02% वोटिंग, अंबेडकरनगर सबसे आगे

 

लखनऊ, 25 मई: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 14 सीटों पर मतदान सम्पन्न हुआ। इस चरण में 54.02% मतदान दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा मतदान अंबेडकरनगर में 61.54% हुआ, जबकि फूलपुर में सबसे कम 48.94% मतदान हुआ।

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, सुल्तानपुर में 55.50% मतदान हुआ, वहीं प्रतापगढ़ में 51.60%, इलाहाबाद में 51.75% और श्रावस्ती में 52.76% मतदान हुआ। डुमरियागंज में 51.94%, बस्ती में 56.67%, संतकबीरनगर में 52.63%, और लालगंज में 54.14% वोटिंग दर्ज की गई।

आजमगढ़ में 56.07% मतदान हुआ, जबकि जौनपुर में 55.52% और मछलीशहर में 54.43% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भदोही में मतदान प्रतिशत 53.07% रहा।

चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न हुआ। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए थे।

विभिन्न लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत:

– अंबेडकरनगर:61.54%
– सुल्तानपुर:55.50%
– प्रतापगढ़:51.60%
– फूलपुर: 48.94%
– इलाहाबाद: 51.75%
– श्रावस्ती: 52.76%
– डुमरियागंज: 51.94%
– बस्ती:56.67%
– संतकबीरनगर:52.63%
– लालगंज: 54.14%
– आजमगढ़:56.07%
– जौनपुर:55.52%
– मछलीशहर:54.43%
– भदोही:53.07%

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कुल मिलाकर छठे चरण का मतदान सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। मतगणना के दिन इन सभी सीटों के परिणाम घोषित किए जाएंगे, जिससे पता चलेगा कि जनता ने किसे अपना जनप्रतिनिधि चुना है।

 

Check Also

लखनऊ: एलडीए की बड़ी कार्रवाई, सैरपुर में 4 अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सैरपुर क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published.