📍 लखनऊ, 14 जून 2025:
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15.46 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक भांग जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
यह ड्रग्स बैंकॉक से आई फ्लाइट IX104 से पहुंचे दो भारतीय नागरिकों के चेक-इन बैगेज से बरामद की गई। जांच के दौरान बैग में वैक्यूम-सीलबंद पैकेट्स पाए गए, जिनमें उच्च गुणवत्ता वाली हाइड्रोपोनिक भांग भरी हुई थी। दोनों संदिग्धों को मौके पर ही हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और बाद में NDPS एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
DRI अधिकारियों के अनुसार, यह एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी रैकेट से जुड़ा मामला हो सकता है और इसकी कड़ी जांच की जा रही है। बरामद हाइड्रोपोनिक भांग को उन्नत तकनीक से उगाया जाता है और इसकी मांग इंटरनेशनल मार्केट में बेहद अधिक होती है।
लखनऊ एयरपोर्ट पर इस प्रकार की यह अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी मानी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है।