Friday , November 7 2025
Breaking News

गोमती नगर विस्तार में होटल, कॉम्पलेक्स और गोदाम समेत 11 अवैध निर्माण सील — एलडीए का बड़ा एक्शन

लखनऊ।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने गुरुवार को शहरभर में अवैध निर्माणों और अनधिकृत प्लाटिंग के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया।
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर चली इस कार्रवाई में गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में होटल, कॉम्पलेक्स और गोदाम समेत 11 अवैध निर्माणों को सील किया गया।

इसके अलावा चैक, ठाकुरगंज और दुबग्गा क्षेत्रों में भी प्रवर्तन टीम ने तीन बहुमंजिला कॉम्पलेक्सों को सील किया। वहीं, नैमिष नगर योजना के ग्राम पलहरी में लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में चल रही चार अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया।
मोहनलालगंज और काकोरी में भी कार्रवाई करते हुए कुल 14 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।


गोमती नगर विस्तार में 11 अवैध निर्माणों पर कार्रवाई

प्रवर्तन जोन-1 की अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि सेक्टर-1, 5, 6 और 7 में सुनील, मयंक गुप्ता, अभय सिंह, हितेश खन्ना, अर्पणा दूबे, अर्चना पाण्डेय, सियाराम जायसवाल, तौसीफ अहमद, जितेन्द्र शुक्ला, सुनीता सिंह और उदय प्रताप सिंह द्वारा होटल, कॉम्पलेक्स और गोदाम का निर्माण कराया जा रहा था।

120 से 800 वर्गमीटर के भूखंडों पर चल रहे इन 11 अवैध निर्माणों को सील किया गया।


चैक, ठाकुरगंज और दुबग्गा में 3 कॉम्पलेक्स सील

प्रवर्तन जोन-7 के अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि

  • ठाकुरगंज के न्यू हैदरगंज में इमरान अली द्वारा 800 वर्गमीटर पर कॉम्पलेक्स निर्माण चल रहा था।

  • चैक के राजाबाजार चौराहे के पास 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में मंजीत व अन्य द्वारा निर्माण किया जा रहा था।

  • दुबग्गा के जेहटा रोड स्थित पलक सिटी में मनोहर लाल द्वारा 400 वर्गमीटर पर निर्माण कराया जा रहा था।

इन सभी निर्माणों को एलडीए मानचित्र स्वीकृति के बिना किए जाने पर सील कर दिया गया।


नैमिष नगर में 50 बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि ग्राम पलहरी (थाना सैरपुर) में पवन शुक्ला, अमोल यादव, आशू मौरी व अन्य द्वारा लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी, जिसे ध्वस्त कर दिया गया।


मोहनलालगंज और काकोरी में 14 अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर

प्रवर्तन जोन-2 के विराग करवरिया ने बताया कि मोहनलालगंज के ग्राम अतरौली में अफशेर, राम मिलन, लक्ष्मीशंकर, अनिल गुप्ता और रामाशीष सिंह द्वारा की जा रही 4 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गई।
प्रवर्तन जोन-3 के अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि काकोरी क्षेत्र में यशवंत, राजेश, नवाब, चंद्रबली, रियाज व अन्य द्वारा लगभग 21 बीघा क्षेत्रफल में चल रही 10 अवैध प्लाटिंग पर भी बुलडोजर चलाया गया।


एलडीए उपाध्यक्ष की सख्त चेतावनी

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने कहा कि शहर में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण या प्लाटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि नियम विरुद्ध निर्माण पर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि आवासीय योजनाओं की वैधता और शहर का संतुलित विकास बना रहे।

Check Also

सीतामढ़ी में सीएम योगी की हुंकार — बोले, “जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं”

सीतामढ़ी, 6 नवंबर।बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published.