Saturday , November 8 2025
Breaking News

मुख्य सचिव एस.पी. गोयल की अध्यक्षता में ‘लखपति महिला कार्यक्रम’ की राज्य स्तरीय बैठक सम्पन्न — महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर

लखनऊ, 07 नवम्बर 2025:
मुख्य सचिव श्री एस.पी. गोयल की अध्यक्षता में आज ‘लखपति महिला कार्यक्रम’ की द्वितीय राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में आयोजित की गई। बैठक में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और स्वयं सहायता समूहों (SHG) के माध्यम से स्थायी आय सृजन पर विस्तार से चर्चा हुई।

मुख्य सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि “लखपति दीदी कार्यक्रम” महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग अपनी योजनाओं में समूह की महिलाओं को प्राथमिकता दें, ताकि प्रत्येक स्वयं सहायता समूह की सदस्य प्रतिवर्ष एक लाख रुपये से अधिक की स्थायी आय अर्जित कर सके।

उन्होंने यह भी कहा कि सतत वृद्धि करने वाले समूहों की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए, उनके उत्पादों की बेहतर ब्रांडिंग और मार्केटिंग के प्रयास बढ़ाए जाएं।


मुख्य सचिव के प्रमुख निर्देश:

  • उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा सौर ऊर्जा संचालित फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स (जैसे सोलर आटा चक्की, मसाला पीसने की मशीन, ड्रायर, डीप फ्रीजर) का वितरण किया जाए।

  • राज्य के सभी हवाई अड्डों पर स्वयं सहायता समूहों के बिक्री केंद्र स्थापित किए जाएं।

  • टीबी मरीजों को एसएचजी द्वारा तैयार पोषण पोटली का वितरण सुनिश्चित हो।

  • अस्पताल, पर्यटन स्थल, पुलिस लाइन, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, बस अड्डों और चीनी मिलों पर प्रेरणा कैंटीन के लिए स्थान आवंटित किए जाएं।

  • राशन दुकानों पर एसएचजी उत्पादों की बिक्री की व्यवस्था की जाए।

  • पंचायती राज विभाग ग्राम पंचायतों में स्ट्रीट लाइट की मरम्मत और रखरखाव के लिए सूर्य सखियों को प्राथमिकता दे।

  • यूपीनेडा द्वारा पीएम कुसुम योजना के तहत महिला किसानों को सौर पंप अनुदान पर वितरित किए जाएं।

  • स्कूल ड्रेस की सिलाई, मिड-डे-मील मसाले व तेल की खरीद एसएचजी समूहों से की जाए।


मिशन निदेशक यूपीएसआरएलएम सुश्री दीपा रंजन द्वारा दी गई जानकारी:

  • 35.94 लाख महिलाओं का चिन्हांकन किया जा चुका है, जिनमें से 29.68 लाख का डिजिटल आजीविका रजिस्टर में आय विवरण दर्ज है।

  • वर्तमान में 18.55 लाख महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं।

  • नमो ड्रोन दीदी परियोजना के तहत वर्ष 2024-25 में 114 समूह सदस्य ड्रोन दीदी बनीं, जबकि 2025-26 में 2283 के लक्ष्य के विरुद्ध 493 का चयन हो चुका है।

  • 20 लाख एसएचजी सदस्य पशुपालन कार्य में संलग्न हैं।

  • पशुपालन विभाग के सहयोग से 41 मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए।

  • 7044 एसएचजी सदस्यों को खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों हेतु 18.68 करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ।

  • वाराणसी और अयोध्या हवाई अड्डों पर एसएचजी उत्पादों के बिक्री केंद्र संचालित हैं।

  • प्रदेश में संचालित 2000 प्रेरणा कैंटीनों में से 845 सीएचसी/पीएचसी केंद्रों पर कार्यरत हैं।

बैठक में अपर मुख्य सचिव समाज कल्याण श्री एल.वेंकटेश्वर लू, प्रमुख सचिव सहकारिता श्री सौरभ बाबू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

प्रयागराज में पकड़ी गई दो करोड़ की नकली घरेलू सामान फैक्ट्री, पुलिस ने आरोपी पंकज केसरवानी को किया गिरफ्तार

प्रयागराज:शहर के शांतिपुरम क्षेत्र में कल रात पुलिस ने एक बड़ी फर्जी फैक्ट्री का भंडाफोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published.