लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन (17 सितंबर) को राजधानी लखनऊ में विशेष अभियान चलाया जाएगा। अखिल भारतीय भोजपुरी समाज इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।
17 सितंबर को पौधरोपण और सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम गोमती नदी तट स्थित छठ घाट पर आयोजित होगा, जिसमें बड़ी संख्या में समाजसेवी और नागरिक शामिल होंगे।
यही नहीं, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” भी मनाया जाएगा। इस दौरान गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद, फल वितरण और अन्य सामाजिक कार्य किए जाएंगे।
इस विशेष अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना भी पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत करेंगे।
कार्यक्रम आयोजकों का कहना है कि पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा और पर्यावरण संरक्षण से जोड़कर समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है।
 Perfect Media News Agency
Perfect Media News Agency   
 
 
  
   
   
   
  