Breaking News

सहारनपुर: यूपी STF के साथ मुठभेड़ में ₹1 लाख का इनामी बदमाश सिराज अहमद घायल

Getting your Trinity Audio player ready...

हत्या के मामले में वांछित अपराधी के पास से हथियार, कारतूस और मोबाइल बरामद

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश एसटीएफ मुख्यालय की टीम को 20/21 दिसंबर की रात अभिसूचना संकलन के दौरान सूचना मिली कि जनपद सुल्तानपुर से हत्या के मामले में वांछित और ₹1,00,000 का इनामी अपराधी सिराज अहमद पुत्र मंसूर अहमद, निवासी लोलेपुर थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर, किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नीयत से पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से होते हुए थाना गंगोह क्षेत्र, जनपद सहारनपुर में मौजूद है।

सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने इलाके में घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान सिराज अहमद ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में सिराज अहमद गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भारी मात्रा में हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद

मुठभेड़ के बाद आरोपी के पास से पुलिस ने निम्न सामग्री बरामद की है—

  1. एक मोटरसाइकिल

  2. पिस्टल (.30 बोर)

  3. पिस्टल (.32 बोर)

  4. .30 व .32 बोर के भारी मात्रा में जिंदा कारतूस

  5. खोखा कारतूस

  6. चार मोबाइल फोन

  7. दो वाई-फाई डोंगल

  8. एक छोटा बैग

  9. आधार सहित अन्य कागजात

30 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज

पुलिस के अनुसार, सिराज अहमद का आपराधिक इतिहास बेहद गंभीर है। उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और रासुका जैसी गंभीर धाराओं में करीब 30 मुकदमे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों और थानों में दर्ज हैं। एसटीएफ द्वारा मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एनकॉर्ड की राज्य स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

अवैध मादक पदार्थों के सेवन व तस्करी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, कोडीन युक्त कफ …