Wednesday , December 17 2025
Breaking News

लखनऊ : डीएम विशाख जी की अध्यक्षता में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” की तैयारी बैठक सम्पन्न, 17 सितम्बर को अटल बिहारी बाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में होगा शुभारम्भ

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ, 15 सितम्बर। जनपद लखनऊ में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” को सफल बनाने के लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में तैयारी बैठक आयोजित हुई। बैठक में अभियान की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

डीएम ने बताया कि यह विशेष अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक पूरे जनपद में चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा, पोषण स्तर में सुधार तथा गंभीर बीमारियों की रोकथाम सुनिश्चित करना है। अभियान का शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश से किया जाएगा, जिसमें सभी जिले ऑनलाइन माध्यम से जुड़ेंगे।

जनपद लखनऊ में इसका शुभारम्भ केजीएमयू स्थित अटल बिहारी बाजपेयी कन्वेंशन सेंटर से किया जाएगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के 48 स्टॉल और आईसीडीएस के 10 स्टॉल लगाए जाएंगे। केजीएमयू, एसजीपीजीआई, राम मनोहर लोहिया संस्थान, आईएमए, रेड क्रॉस, पैथोलॉजी सहित अन्य निजी अस्पताल भी इसमें शामिल होकर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।

अभियान के दौरान सभी सीएचसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इनमें रोगों की स्क्रीनिंग, टीकाकरण, आवश्यक परामर्श, निःशुल्क दवाइयाँ तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थियों का पंजीकरण और ई-कार्ड वितरण किया जाएगा। साथ ही किशोरियों के लिए स्वास्थ्य दिवस एवं विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

डीएम ने निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से अधिक से अधिक महिलाओं एवं किशोरियों को इन शिविरों तक पहुँचाया जाए। वहीं, नगर निगम और पंचायत राज विभाग को स्वच्छता व पोषण से जुड़ी जनजागरूकता गतिविधियाँ चलाने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी. सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत राज विभाग और विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

DM लखनऊ विशाख G का औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

शीत ऋतु को देखते हुए एल्डिको तिराहा और मिठाई वाले चौराहे के रैन बसेरों में …