| Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 दिसंबर को प्रस्तावित लखनऊ आगमन को लेकर नगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए।
अटल बिहारी प्रेरणा स्थल का निरीक्षण
अधिकारियों ने अटल बिहारी प्रेरणा स्थल का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण और मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट किया गया कि कार्यक्रम से पहले किसी भी स्तर पर अव्यवस्था नहीं रहनी चाहिए।
बंधा रोड की गहन सफाई के सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान बंधा रोड की विशेष रूप से गहन सफाई कराने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि सड़क, फुटपाथ, नालियों और आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई 17 दिसंबर तक हर हाल में पूरी कर ली जाए।
मोबाइल टॉयलेट और पानी टैंकर की व्यवस्था
नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में
मोबाइल टॉयलेट,
पेयजल हेतु पानी के टैंकर,
तथा साफ-सफाई कर्मियों की तैनाती
समय से सुनिश्चित की जाए, ताकि आम जनता और आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण तैयारी पर जोर
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सभी तैयारियां समयबद्ध, व्यवस्थित और उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हों। किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Perfect Media News Agency
