भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन असरानी का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
वे पिछले कई दिनों से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे और पिछले पांच दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। दिवाली के दिन शाम करीब 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
असरानी ने अपने करियर में हिंदी सिनेमा के हास्य अभिनय को नई पहचान दी। “शोले” फिल्म के जेलर के किरदार से लेकर “चुपके चुपके”, “गोलमाल”, “आ अब लौट चलें” जैसी अनेक फिल्मों में उनके संवाद आज भी दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान ले आते हैं।
फिल्म इंडस्ट्री और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर असरानी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
अनेक सितारों ने उन्हें भारतीय सिनेमा का “एवरग्रीन कॉमेडी जीनियस” बताते हुए श्रद्धांजलि दी।
दिवाली के दिन असरानी का यूं जाना फिल्म जगत के लिए एक भावनात्मक झटका साबित हुआ — उन्होंने जिस हंसी से करोड़ों चेहरों को रोशन किया, उसी दिन जगमग रोशनी के बीच एक सितारा हमेशा के लिए बुझ गया।
Perfect Media News Agency  
 