लखनऊ:
दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद लखनऊ पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। देर रात, डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।

चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की तलाशी ली गई, तथा सुरक्षा व्यवस्था को और मज़बूत बनाने के निर्देश दिए गए।
डीसीपी पूर्वी ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और जवानों को सतर्कता बढ़ाने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।

इस दौरान एडीसीपी अमित कुमावत (IPS) और एसीपी गाजीपुर अनिंद्य विक्रम सिंह भी मौजूद रहे।
पुलिस अधिकारियों ने मेट्रो स्टेशन के आसपास और प्रमुख मार्गों पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की तथा स्थानीय लोगों से सुरक्षा संबंधी इनपुट भी लिए।
लखनऊ पुलिस का कहना है कि दिल्ली घटना के बाद शहर में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है और सभी थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
Perfect Media News Agency
