लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सैरपुर क्षेत्र में 4 अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने बुलडोज़र चलाकर सड़क, नाली और बाउंड्रीवॉल तक पूरी तरह गिरा दी।
सूत्रों के अनुसार, करीब 18 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। विक्रम, प्रदीप, संतोष कुमार और दीपू यादव नाम के लोगों ने बिना लेआउट स्वीकृति के प्लॉटिंग कर अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया था।
एलडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और स्पष्ट संदेश दिया कि बिना अनुमति किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि शहर में अवैध कॉलोनियों और निर्माणों पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।