लखनऊ:
जिलाधिकारी विशाख जी ने आज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के सुचारु एवं सफल संचालन हेतु विधानसभा-173 लखनऊ उत्तर क्षेत्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विनय खंड, गोमतीनगर स्थित बूथ संख्या 401, 402, 403 और 404 तथा विवेक खंड स्थित बूथ संख्या 405, 406, 407, 409 और 410 का स्थल निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) से गणना प्रपत्रों के वितरण की स्थिति, मतदाताओं से संपर्क की प्रगति और मोबाइल एप के माध्यम से की जा रही मार्किंग की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदाता तक गणना प्रपत्र समयबद्ध रूप से पहुँचें और सभी प्रपत्र 4 दिसंबर, 2025 से पूर्व संकलित किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतदाताओं से सीधा संवाद किया और उनसे फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और सभी कार्य पारदर्शिता, गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूर्ण किए जाएं।

ICCC कंट्रोल रूम का निरीक्षण
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी स्थित ICCC कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया, जहां से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान की रीयल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है।
अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि प्रत्येक विधानसभा के लिए एक AERO और दो कंप्यूटर ऑपरेटरों की तैनाती की गई है, जो बूथ लेवल अधिकारियों से सीधे संपर्क में रहकर उनके कार्यों की ऑनलाइन प्रगति पर नजर रखेंगे।
निर्वाचन समीक्षा बैठक में निर्देश
निरीक्षण के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मरकरी हाल में आयोजित समीक्षा बैठक में ERO, AERO, सुपरवाइजर और BLOs को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि गणना प्रपत्रों का वितरण और संग्रहण विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है।
बूथ लेवल अधिकारी (BLO) अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र की दो प्रतियां उपलब्ध कराएंगे और उन्हें सही तरह से भरने में सहायता करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारीगण तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Perfect Media News Agency
