Friday , October 31 2025
Breaking News

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 43 बीघा में फैली 5 अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की

लखनऊ | 15 जुलाई 2025
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी और गोसाईंगंज क्षेत्र में कुल 43 बीघा क्षेत्र में फैली पांच अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1 और जोन-2 की टीमों द्वारा की गई।

🔨 अवैध प्लाटिंग पर एलडीए का बड़ा एक्शन

प्रवर्तन जोन-1 के प्रभारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि गोसाईंगंज के मलौली ग्राम में रामजी लाल, नीरज और अन्य लोगों द्वारा लगभग 16 बीघा क्षेत्र में अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। इसके अलावा तीन अन्य मामलों में कुल 17 बीघा क्षेत्र में प्लाटिंग की जा रही थी जिसे तत्काल ध्वस्त कर दिया गया।

प्रवर्तन जोन-2 के अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने जानकारी दी कि सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोनई कजेहरा में बृजेश दुबे व अन्य द्वारा 10 बीघा क्षेत्र में बिना स्वीकृति प्लाटिंग की जा रही थी। न्यायालय के आदेश के तहत कार्रवाई करते हुए यहां बनी सड़कें, नालियां, और बाउंड्री वॉल को भी ध्वस्त कर दिया गया।


💻 ई-ऑक्शन में 310 करोड़ रुपये की संपत्ति शामिल, बसंतकुंज में 50 भूखण्ड उपलब्ध

एलडीए ने बसंतकुंज योजना सेक्टर-जी में 252 वर्ग मीटर के 50 भूखण्डों को पहली बार ई-ऑक्शन में शामिल किया है। ये भूखण्ड गऊ घाट के पास ग्रीन कॉरिडोर से सटे हुए हैं। प्रति वर्ग मीटर दर ₹32,955 तय की गई है।

रतनखण्ड और मानसरोवर में बने पांच मंजिला व्यावसायिक कॉम्पलेक्स को भी ई-ऑक्शन में बेचा जाएगा। रतनखण्ड कॉम्पलेक्स की कीमत ₹87 करोड़ और मानसरोवर कॉम्पलेक्स की कीमत ₹15.27 करोड़ निर्धारित की गई है।


🏢 गोमतीनगर में 100 करोड़ की संपत्ति नीलामी के लिए

एलडीए के अनुसार गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में एसएसबी के पास स्थित लगभग 2.5 हेक्टेयर भूमि जिसकी कीमत लगभग ₹100 करोड़ है, उसे भी इस बार के ऑक्शन में शामिल किया गया है। इसके अलावा विशालखंड में स्थित नर्सिंग होम और व्यावसायिक उपयोग के लिए भूखण्ड भी नीलामी में उपलब्ध हैं।


🏗️ बहुमंजिला भवनों की योजना

बालू अड्डा और ऐशबाग क्षेत्र में प्राधिकरण की अर्जित भूमि पर बहुमंजिला आवासीय इमारतें बनाने की योजना भी तैयार की जा रही है। इन क्षेत्रों में 4,200 वर्गमीटर और 5,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल की भूमि चिन्हित की गई है।

Check Also

लखनऊ : डीएम विशाख जी की अध्यक्षता में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” की तैयारी बैठक सम्पन्न, 17 सितम्बर को अटल बिहारी बाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में होगा शुभारम्भ

लखनऊ, 15 सितम्बर। जनपद लखनऊ में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान” को सफल बनाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.