Breaking News

जनता दर्शन : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

Getting your Trinity Audio player ready...

गोरखपुर, 10 अक्टूबर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज गोरखनाथ मंदिर परिसर, गोरखपुर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में आम जनता की समस्याएं सुनीं। उन्होंने प्रत्येक आगंतुक की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को जन-समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी शिकायतकर्ता को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए और हर मामले में पारदर्शी एवं न्यायपूर्ण कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

जनता दर्शन में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक से संवाद किया और गरीब, जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की सहायता के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

योगी जी ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, यही सरकार की प्रतिबद्धता है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

खाद में गड़बड़ी पर योगी सरकार का कड़ा प्रहार, कालाबाजारी पर लगेगा NSA

अन्नदाता को परेशान किया तो नहीं बचेगा कोई, CM ऑफिस से होगी सीधी निगरानी लखनऊ, …