Tuesday , November 4 2025
Breaking News

गोरखपुर, 20 अक्टूबर 2025: दीपावली के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गोरखपुर के वनटांगिया गांव में ₹49 करोड़ की लागत से निर्मित 133 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांव में ₹49 करोड़ की 133 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
दीपावली पर गोरखपुर को मिली विकास की सौगात, मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को सम्मानित किया और जनता को संबोधित किया


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया और विकास कार्यों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “वनटांगिया गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है। आज जो परियोजनाएं समर्पित की गई हैं, वे यहां के लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने में मील का पत्थर साबित होंगी।”


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अब समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि दीपावली का यह पर्व अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का प्रतीक है, और सरकार का लक्ष्य भी प्रदेश के हर नागरिक के जीवन में विकास का प्रकाश फैलाना है।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, वनटांगिया समुदाय के लोग, संत-महंत और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
पूरे कार्यक्रम स्थल पर दीपों की जगमगाहट के बीच “जय श्रीराम” और “योगी जी जिंदाबाद” के नारे गूंजते रहे।

Check Also

दिवाली पर अलर्ट मोड में रहेगी यूपी एंबुलेंस सेवा — एक कॉल पर तुरंत पहुंचेगी मदद

लखनऊ।त्योहारों के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 108 और 102 एंबुलेंस …

Leave a Reply

Your email address will not be published.