गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने आमजन की समस्याएं सुनीं। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने अपने आवेदन मुख्यमंत्री को सौंपे, जिन पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता दर्शन आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान का माध्यम है, और सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक की समस्या समयबद्ध ढंग से सुलझाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी गरीब, वंचित या जरूरतमंद व्यक्ति उपेक्षित न रहे।
जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं प्रत्येक व्यक्ति से संवाद करते नजर आए। उन्होंने बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगजन से संवेदनशीलता के साथ बातचीत की और आवश्यक सहयोग का भरोसा दिया।
गोरखनाथ मंदिर में नियमित रूप से आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री के जनसंपर्क और जनसेवा के संकल्प का प्रतीक बन गया है।
Perfect Media News Agency  
 