| Getting your Trinity Audio player ready... |
शीत ऋतु को देखते हुए एल्डिको तिराहा और मिठाई वाले चौराहे के रैन बसेरों में सुविधाओं की परख
राजधानी लखनऊ में शीत ऋतु के मद्देनज़र जिलाधिकारी विशाख G ने एक बार फिर रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य ठंड के मौसम में निराश्रित एवं जरूरतमंद लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं को परखना और उन्हें और अधिक सुदृढ़ करना रहा।

जिलाधिकारी द्वारा एल्डिको तिराहे स्थित स्थाई रैन बसेरे तथा मिठाई वाले चौराहे स्थित अस्थाई रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया। इस दौरान साफ-सफाई, ठहरने की व्यवस्था, कंबलों की उपलब्धता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और अलाव की स्थिति का जायज़ा लिया गया। निरीक्षण में दोनों रैन बसेरों की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।

एल्डिको तिराहा स्थित रैन बसेरा
केयर टेकर के अनुसार रैन बसेरे में दो तल में कुल 120 बेड की क्षमता है, जिसमें वर्तमान में 70 से अधिक लोग ठहरे हुए हैं। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग ठहरने की व्यवस्था की गई है। शौचालयों में गीजर तथा परिसर में अलाव की सुविधा उपलब्ध पाई गई।
मिठाई वाले चौराहे का अस्थाई रैन बसेरा
यहां कुल 40 बेड की क्षमता है, जिसमें करीब 28 लोग ठहरे हुए हैं। रैन बसेरे में इलेक्ट्रिक हीटर और अलाव की व्यवस्था के साथ पर्याप्त साफ-सफाई पाई गई।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शीतलहर को देखते हुए कंबलों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और रैन बसेरों में आश्रित व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी करने के भी निर्देश दिए गए।
इस निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी (वि/रा.), अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ, मुख्य अभियंता नगर निगम, जोनल अधिकारी नगर निगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Perfect Media News Agency
