| Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षियों के मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल के तहत पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ में ‘ए.के. दास मेडल फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस’ पुरस्कार प्रदान किए।

यह सम्मान वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो मेधावी विद्यार्थियों को दिया गया। जनपद बदायूं में तैनात आरक्षी श्री जयपाल सिंह की पुत्री प्रिया कुमारी ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि जनपद बांदा में नियुक्त आरक्षी श्री राघवेंद्र सिंह के पुत्र अदरेश सिंह ने 92.8 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता हासिल की।
स्वर्गीय ए.के. दास की स्मृति में शिक्षा को प्रोत्साहन
उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार इंस्टीट्यूट फॉर कैरियर स्टडीज, महानगर लखनऊ की संस्थापक निदेशक डॉ. अमृता दास द्वारा अपने स्वर्गीय पिता, पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री ए.के. दास की स्मृति में वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष प्रदान किया जा रहा है। इस छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य पुलिस आरक्षियों के बच्चों की शैक्षिक उन्नति को प्रोत्साहित करना है।
10-10 हजार रुपये और मेडल से किया गया सम्मान
पुलिस महानिदेशक द्वारा दोनों मेधावी विद्यार्थियों को 10-10 हजार रुपये की धनराशि एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर डॉ. अमृता दास ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
यह कार्यक्रम न केवल पुलिस परिवारों के मनोबल को बढ़ाने वाला रहा, बल्कि यह संदेश भी देता है कि मेहनत और प्रतिभा को हर स्तर पर सम्मान मिलता है।
Perfect Media News Agency
