Saturday , November 8 2025
Breaking News

डीजीपी राजीव कृष्णा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की कानपुर देहात पुलिस की क्षेत्रीय कार्यशाला की शुरुआत, साइबर सुरक्षा पर दिया विशेष संदेश

कानपुर देहात:
07 नवंबर 2025 को उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री राजीव कृष्णा ने कानपुर देहात पुलिस द्वारा आयोजित परिक्षेत्र स्तरीय कार्यशाला का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया।

इस कार्यशाला में एडीजी कानपुर जोन, आईजी कानपुर रेंज, एसपी कानपुर देहात, सीडीओ कानपुर देहात, विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के शिक्षक, छात्र-छात्राएं, व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि, स्थानीय निकायों के सदस्य, मीडिया प्रतिनिधि, तथा साइबर विशेषज्ञ श्री अमित दुबे और श्री राहुल मिश्रा समेत एक हजार से अधिक प्रतिभागी ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से जुड़े रहे।

डीजीपी ने इस अवसर पर कार्यशाला को “अत्यंत सामयिक और उपयोगी” बताते हुए कहा कि डिजिटल युग में साइबर जागरूकता अनिवार्य आवश्यकता बन गई है। उन्होंने बताया कि कोविड काल के बाद ई-कॉमर्स में 60-70 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है, परंतु इसके साथ साइबर अपराधों की घटनाएँ भी तेजी से बढ़ी हैं।


डीजीपी राजीव कृष्णा के संबोधन के मुख्य बिंदु:

  1. समाज पर साइबर अपराध का प्रभाव:

    • कोई भी वर्ग साइबर अपराध से अछूता नहीं है।

    • स्कूली बच्चे साइबर बुलिंग का शिकार हो रहे हैं।

    • महिलाएं और बालिकाएं साइबर स्टॉकिंग जैसी घटनाओं से प्रभावित हैं।

  2. डिजिटल अरेस्ट – एक नया खतरा:
    सभ्रांत वर्ग के नागरिक इसके शिकार होकर अपनी जीवन भर की कमाई गंवा रहे हैं।

  3. साइबर ठगी के तीन प्रमुख कारण:

    • लालच

    • भय

    • लापरवाही

  4. नागरिकों के लिए तीन जरूरी उपाय:

    • तुरंत 1930 डायल करें।

    • गोल्डन टाइम फ्रेम में रिपोर्ट करें।

    • सही तथ्य दर्ज करें।

  5. बच्चों और युवाओं के लिए जागरूकता:
    ऑनलाइन गेमिंग और सोशल मीडिया की लत से सावधान रहने की आवश्यकता है।

  6. पुलिस अधिकारियों के लिए संदेश:
    डीजीपी ने कहा, “थाना प्रभारियों को यह धारणा त्यागनी होगी कि साइबर अपराध की जांच हम नहीं कर सकते।”
    उन्होंने बताया कि साइबर अपराध की जांच SOP आधारित और सरल प्रक्रिया है।

  7. साइबर सुरक्षा में नागरिक सहभागिता:

    • मजबूत पासवर्ड और अपडेटेड सॉफ्टवेयर का प्रयोग करें।

    • उत्तर प्रदेश पुलिस नागरिक-केंद्रित साइबर सुरक्षा मिशन के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

    • सुरक्षित डिजिटल उत्तर प्रदेश तभी बनेगा जब जनता और पुलिस साथ आएंगे।”


उत्तर प्रदेश पुलिस की साइबर सुरक्षा पहल:

डीजीपी ने कहा कि यूपी पुलिस न केवल अपराधियों के खिलाफ सशक्त कार्रवाई कर रही है, बल्कि हर नागरिक को सुरक्षित डिजिटल वातावरण प्रदान करने के लिए भी निरंतर प्रयासरत है।
कार्यशाला का उद्देश्य नागरिकों, युवाओं और पुलिसकर्मियों में साइबर साक्षरता और सजगता को बढ़ावा देना रहा।

Check Also

मुख्य सचिव एस.पी. गोयल की अध्यक्षता में ‘लखपति महिला कार्यक्रम’ की राज्य स्तरीय बैठक सम्पन्न — महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर जोर

लखनऊ, 07 नवम्बर 2025:मुख्य सचिव श्री एस.पी. गोयल की अध्यक्षता में आज ‘लखपति महिला कार्यक्रम’ …

Leave a Reply

Your email address will not be published.