| Getting your Trinity Audio player ready... |
लखनऊ:
आज पुलिस मुख्यालय, लखनऊ में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्णा, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश, एडीजी टेक्निकल सर्विसेज नवीन अरोरा, एडीजी बीडी पॉल्सन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर एवं पुलिस उपाधीक्षक (DySP) सुश्री दीप्ति शर्मा को सम्मानित किया।

डीजीपी राजीव कृष्णा ने इस अवसर पर कहा कि दीप्ति शर्मा न केवल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, बल्कि वे पुलिस विभाग के लिए भी गर्व का विषय हैं। उन्होंने कहा कि दीप्ति ने अपने समर्पण और मेहनत से देश एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने दीप्ति शर्मा को पुलिस विभाग की ओर से सम्मान प्रतीक और प्रशस्ति पत्र भेंट किया।
डीजीपी ने कहा कि ऐसे खिलाड़ी युवाओं के लिए प्रेरणा हैं, जो खेल के साथ-साथ सरकारी सेवा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों ने दीप्ति शर्मा को आगामी मैचों और टूर्नामेंट्स के लिए शुभकामनाएं दीं।
Perfect Media News Agency
