Wednesday , December 17 2025
Breaking News

जियामऊ रैन बसेरे पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ।
डिप्टी मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को जियामऊ स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण कर वहां रह रहे लोगों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरे में उपलब्ध सुविधाओं का जायज़ा लिया और प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम ने बताया कि लखनऊ में कुल 25 स्थायी और 41 अस्थायी रैन बसेरे संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें 3000 से अधिक लोग निवास कर रहे हैं। सरकार द्वारा रैन बसेरों में रहने वाले लोगों के लिए भोजन, अलाव और अन्य आवश्यक सामग्री की समुचित व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि रैन बसेरों में रहने वाले लोगों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता और फॉगिंग जैसी व्यवस्थाएं लगातार सुनिश्चित की जा रही हैं, ताकि सर्दी और बीमारियों से बचाव किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान डिप्टी मुख्यमंत्री ने जियामऊ रैन बसेरे में रह रहे लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने का भरोसा दिलाया।

Check Also

सूचना निदेशालय में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित, विभागीय भूमिका को और प्रभावी बनाने के निर्देश

लखनऊ।सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक विशाल सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सूचना निदेशालय …