| Getting your Trinity Audio player ready... |
माघ मेले की समयबद्ध तैयारी, विकास परियोजनाओं की समीक्षा और तिरुवल्लुवर प्रतिमा का अनावरण
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को प्रयागराज का व्यापक दौरा किया। उन्होंने भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कॉलेज में आयोजित ‘विजय दिवस’ समारोह में सहभागिता की और सामूहिक वंदे मातरम् गान कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वंदे मातरम् राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक चेतना और देशभक्ति का प्रतीक है, जो युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता है।

कार्यक्रम में महापौर गणेश केसरवानी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान व राजेश शुक्ल, महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वी.के. सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके बाद उपमुख्यमंत्री सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद किया और विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।

प्रेस वार्ता में उपमुख्यमंत्री ने सरकार की प्राथमिकताओं और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “प्रदेश हो उत्तम अपना” के संकल्प के अनुरूप योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने एसआईआर से जुड़े कार्यों की सराहना करते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों को सराहा।
उपमुख्यमंत्री ने मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी दर बढ़ाकर 125 रुपये प्रतिदिन किए जाने और योजना का नाम “जी राम जी योजना” किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसे ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया, जिससे देश के करोड़ों श्रमिकों, विशेषकर उत्तर प्रदेश के लाखों मनरेगा मजदूरों को सीधा लाभ मिलेगा।
इसके पश्चात केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज जंक्शन पहुंचे, जहां उन्होंने तमिलनाडु के पूज्य संत श्री तिरुवल्लुवर जी की नवीन प्रतिमा का अनावरण किया और तमिल संगमम यात्रियों का स्वागत किया। दौरे के अंतिम चरण में उन्होंने आगामी माघ मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा, स्वच्छता एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Perfect Media News Agency
